पर्सनल लोन कैसे ले कम ब्याज दर में 

Floral
Light Yellow Arrow

मोबाइल से मिलेगा सबको लोन , लोन लेने के लिए किन किन पेपेर्स की आवश्यकता होती है 

पेर्सनल लोन लेने के लिए कुछ महत्तव पूर्ण दस्तावेज़ की जरूरत होती है जिससे आप  लोन लेने के पात्र होते है

1 - आधार कार्ड - लोन लेने के लिए सबसे पहले आपके पास आधार कार्ड का होना जरूरी है , और इसमे आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए

2 - पैन कार्ड  - लोन लेने के लिए सबसे  महत्त्वपूर्ण है , इसके बिना आपको लोन नहीं मिल सकता ।

3 - किसी भी बैंक में आपका खाता  होना बहुत ही जरूरी है । 

लोन लेने के लिए आपका सिविल स्कोर  अच्छा होना जरूरी है , अगर आपने पहले कोई लोन नहीं लिया है तो आपको लोन जरूर मिलेगा।