Connect with us

Uncategorized

lal kaner ka phool, लाल कनेर का फूल

Published

on

lal kaner ka fool

lal kaner ka phool, लाल कनेर का फूल

नमस्कार दोस्तों हमारे साइट पर आपका स्वागत है आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की कनेर का फूल कैसा होता है । कनेर के फूल को इंग्लिश में क्या कहते है इन सभी सवालों के जवाब हम आपको आगे बाताएंगे।

दोस्तों हम सभी कनेर के फूल का क्या महत्त्व है ये कुछ लोगों को तो पता है पर सभी लोगों को पता नहीं है । कनेर का फूल भारत में बहुत अधिक मात्रा में पाया जाने वाला फूल है। इस फूल की कोई खेती नहीं करता है । क्योंकि ये आसानी से गली मोहल्लों, घरों में आसानी से मिला जाता है ।

कनेर का फूल बहुत ही महत्तव पूर्ण फूल है । क्योंकि हिन्दू मान्यतों के अनुसार कनेर का फूल मुख्यतः भगवान शंकर जी पर चढ़ाया जाता है वैसे तो इसे सभी भगवान के ऊपर चढ़ाया जाता है । कनेर के फूल के कई प्रकार के औषधि बनाएँ मे प्रयोग किया जाता है । और इससे कई प्रकार के रोगों का इलाज किया जाता है ।

कनेर का फूल दो प्रकार का होता है । एक तो पीले कनेर  का फूल और दूसरा लाल कनेर का फूल होता है ।

इन दोनों में केवल रंगों का ही प्रभाव होता है नहीं तो दोनों को एक ही समान ही माना जाता है । कनेर का फूल भारत में ही बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है क्योंकि यह किसी भी मौसम में तथा कम पानी परऔर गर्मी में भी आसानी से नष्ट नहीं होता है ।

कनेर के फूल को इंग्लिश में क्या कहते है ।

कनेर के फूल को इंग्लिश  में Nerium oleander या फिर, Nerium indicum, अंग्रेज़ी नाम: Oleander, संस्कृत: करवीर पुष्पं) का फूल बहुत ही मशहूर है। कनेर के पेड़ की ऊंचाई 10 से 11 फीट से ज्यादा बड़े नहीं होते हैं। पत्ते की लम्बाई में 4, 6 इंच और चौडाई में 1 इंच, और इसके पत्ते नोकदार, नीचे से खुरदरे, सफेद घाटीदार और ऊपर से चिकने होते है। कनेर का फूल  गर्मियों के मौसम में ही खिलते हैं। फलियां चपटी, गोलाकार 5 से 6 इंच लंबी होती है जो बहुत ही जहरीला होता हैं। फूलों और जड़ों में भी जहर होता है। कनेर की चार जातियां होती हैं। सफेद, लाल व गुलाबी और पीला। सफेद कनेर औषधि के उपयोग में बहुत प्रोयोग आता है। कनेर के पेड़ को तोड़ने से दूध निकलता है

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2020 The News Pro Theme. Theme by The boardStudyHindi.

%d bloggers like this: