हिंदी
कहानी और उपन्यास में अंतर | Kahani aur Upnyas Me Antar
कहानी और उपन्यास में अंतर
कहानी
- कहानी आकार में छोटा होता है।
- कहानी के कथानक हो भी सकते है नहीं भी हो सकते है।
- कहानी में जीवन के एक खंड या किसी घटना का चित्रण होता है ।
- कहानी में एक कथा होता है ।
- कहानी कम समय से ज्यादा प्रभाव डालता है
- कहानी में कम पात्र होते है ।
- कहानी को एक बैठक में पढ़ा जा सकता है ।
- उदाहरण – जयशंकर प्रसाद – नीरा. मुंशी प्रेमचंद – नमक का दारोगा ।
उपन्यास
- उपन्यास आकार में बड़ा होता है ।
- उपन्यास के कथानक अनिवार्य होते है ।
- उपन्यास में सम्पूर्ण जीवन का चित्रण होता है ।
- उपन्यास में प्रमुख कथा के साथ गौण कथाएँ भी हो सकता है ।
- उपन्यास में प्रत्येक स्थल पर प्रभावशीलता नहीं होती है ।
- उपन्यास में अधिक पात्र होते है ।
- उपन्यास को एक बैठक में नहीं पढ़ा जा सकता है ।
- उदाहरण – मुंशी प्रेमचंद – गोदान . रेणु – मेला आँचल ।
-
हिंदी2 years ago
मोर मुकुट मकराकृत कुंडल का अर्थ | बसो मेरे नैनन में नंदलाल पद की व्याख्या
-
विज्ञान क्लास 102 years ago
बायोमास ऊर्जा किसे कहते है
-
हिंदी2 years ago
नाटक और कहानी में अंतर उदाहरण सहित | Natak aur kahani me antar
-
संस्कृत2 years ago
बालक शब्द रूप | Balak Shabd Roop In Sanskrit
-
विज्ञान क्लास 102 years ago
स्वपोषण तथा विषम पोषण में अंतर, swposhan aur poshan mein antar
-
Uncategorized1 year ago
lal kaner ka phool, लाल कनेर का फूल
-
हिंदी2 years ago
कबीर दास का भाव पक्ष कला पक्ष, साहित्य में स्थान
-
विज्ञान क्लास 101 year ago
खनिज पदार्थ किसे कहते है,वितरण एवं उनका संरक्षण