छत्तीगढ़ 12 वी बोर्ड
CG 12th Board 2023 Hindi Questions and Answer | छत्तीगढ़ बोर्ड पेपर
छत्तीगढ़ 12 वी बोर्ड पेपर 2023 हिन्दी के महत्त्वपूर्ण प्रशन उत्तर
प्रिंट माध्यम किसे कहते हैं।
उत्तर- प्रिंट माध्यम छपाई वाले संचार माध्यम प्रिंट माध्यम कहते हैं । इसे मुद्रण माध्यम भी कहा जाता है समाचार पत्र पत्रिकाएं पुस्तकें विज्ञापन आदि इसके विविध रूप है।
समाचार किसे कहते हैं।
उत्तर- समाचार का अंग्रेजी पर्याय न्यूज़ चारों दिशाओं को संकलित करता है। अपने आसपास के समाज एवं देश-दुनिया की घटनाओं के विषय में तत्कालिक एवं नवीन जानकारी को पक्षपात रहित एवं सत्य हो समाचार कहलाती है।
समाचार के 6 प्रकार कौन-कौन से हैं।
उत्तर- किसी घटना के संबंध में क्या कहा कब और कैसे क्यों और कौन समाचार के 6 प्रकार हैं कोई भी समाचार मूलतः इन्हीं प्रश्नों का उत्तर प्रस्तुत करता है।
संपादन का क्या अर्थ है।
उत्तर- संपादन का तात्पर्य किसी लिखित सामग्री की त्रुटियों को दूर करके मुद्रण के लिए तैयार करना ताकि मुद्रित होने पर सहायता एवं सरलता पूर्वक पढ़ने के साथ उसके भाव को एवं अर्थ को समझा जा सके।
संपादकीय किसे कहते हैं।
उत्तर- समाचार से संबंधित तथ्य समाचार की पृष्ठभूमि समाचार का दूरभाष प्रभाव घटनाओं के कारणों की व्याख्या आलोचना प्रशंसा मार्गदर्शन चेतावनी एवं सुझाव आदि पर पत्र-पत्रिका के संपादक द्वारा लिखे गए विचार संपादकीय कहलाते हैं।
अच्छे संपादकीय के क्या गुण होते हैं।
उत्तर- विश्वसनीयता तथ्य पर करता निष्पक्षता एवं रोचकता संक्षिप्त एक अच्छे संपादकीय के गुण हैं । एक अच्छा संपादकीय किसी भी विषय या मुद्दे पर संपादक द्वारा प्रस्तुत उसके अपने विचारों की सजग एवं ईमानदार प्रस्तुति है।
संपादकीय लेखन समाचार पत्र की किस प्रवृत्ति को स्पष्ट करते हैं।
उत्तर- संपादकीय को समाचार पत्र की अपनी आवाज माना जाता है संपादकीय के माध्यम से समाचार पत्र किसी घटना समस्या या मुद्दे के प्रति अपनी राय प्रकट करता है। यह समाचार पत्र की विचारधारा तथा प्रवृत्तियों को स्पष्ट करता है।
इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से क्या तात्पर्य है।
उत्तर- जिन जनसंचार में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लिया जाता है । उसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम कहते हैं रेडियो दूरदर्शन इंटरनेट आदि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के अंतर्गत आते हैं।
रेडियो की अपेक्षा टीवी समाचारों की लोकप्रियता के दो कारण लिखिए।
उत्तर- रेडियो को केवल सुना जा सकता है जबकि टीवी को सुना और देखा भी जा सकता है । टीवी सुनने और देखने दोनों होने के कारण रेडियो से सुने गए समाचारों से अधिक प्रमाणिक होते हैं।
पत्रकारिता के विविध आयाम क्या है।
उत्तर- पत्रकारिता के विविध आयाम विचार टिप्पणी फोटो संपादकीय भूलेख फोटो कार्टून आदि को छापना पत्रकारिता के अंतर्गत आता है इसके आयाम हैं ।संपादकीय, फोटो पत्रकारिता, कार्टून कोना, रेखांकन और कार्टोग्राफी।
डेडलाइन का क्या आशय है।
उत्तर- कोई भी समाचार पत्र जिस अवधि के बाद छपता है वह अवधि ही किसी समाचार के लिए डैड लाइन होती है। मुख्य समाचार पत्र 24 घंटे के बाद छपते हैं पिछले 24 घंटों की खबरें छापने योग्य होती है उसके पूर्व की सूचनाएं बेकार हो जाती हैं ।अतः समाचार पत्रों के लिए 24 घंटे की अवधि डेड लाइन होती है।
खुद का पर्दा खोलने से क्या आशय है।
उत्तर- खुद का पर्दा से आशय ऐसे लोगों से हैं जो दूसरों को बदनाम करने में अपना समय व्यतीत करते हैं वह मानता है कि ऐसे लोगों को सोचना चाहिए कि वे जो कर रहे हैं। उसका क्या असर हो रहा है। जो दूसरों की निंदा करते हैं ।उनका अच्छा व्यक्तित्व भी लोगों के सामने आ जाता है लोग निंदा करने वाले लोगों से दूरी बनाने लगते हैं शायद मानता है कि दूसरों की बदनामी करने से पहले निंदा करने वालों को इस पर विचार करना चाहिए।
प्रेम और सौंदर्य के संसार में किस संतुलन की बात शायर ने कही है
उत्तर- कवि का कहना है कि प्रेम और सुंदर के संसार में भी बराबरी का रिवाज कायम है। जो जितना अधिक त्याग करता है अपने प्रेमी के प्रति जितना समर्पित होता है उसको दूसरे पक्ष का उतना ही प्रेम प्राप्त होता है।
फिराक की उर्दू शायरी की क्या विशेषता है।
उत्तर- उर्दू शायरी का एक बड़ा हिस्सा रूमानियत सहस्य शास्त्रीय ता से बंधा रहा है उसमें लॉक जीवन के पक्ष बहुत कम उभरे हैं। सामाजिक दुख दर्द व्यक्तिगत अनुभूति बनकर उनकी शायरी में ढल गए हैं भारतीय संस्कृति तथा लोक भाषा के प्रतीकों से जोड़कर अपने शायरी का महल खड़ा किया है।
एंकर बाइट किसे कहते हैं।
उत्तर- जब किसी घटना की सूचना देने और उसके दृश्य दिखाने के साथ प्रत्यक्षदर्शियों के कथन दिखा सुना कर समाचार को सामाजिकता के साथ प्रस्तुत किया जाता है तो वह एंकर बाइट कहलाता है।
पत्रकार को किन किन बातों को ध्यान में रखना होता है।
उत्तर- पत्रकार को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वह एक वृहत समुदाय के लिए लिख रहा है ।जिसमें विद्वान से लेकर कम पढ़े लिखे मजदूर तथा किसान सभी शामिल होते हैं इस कारण पत्रकारों की लेखन शैली सहज सरल तथा रोचक होनी चाहिए जो आसानी से सबकी समझ में आ जाए।
भारत में कौन-कौन से समाचार इंटरनेट पर उपलब्ध है।
उत्तर- भारत में निम्नलिखित समाचार पत्र इंटरनेट पर उपलब्ध है टाइम्स ऑफ इंडिया हिंदुस्तान टाइम्स इंडिया एक्सप्रेस एनडीटीवी आईबीएन ज़ी न्यूज़ आज तक और आउटलुक इसके अलावा और भी कई न्यूज़ चैनल है जो इंटरनेट पर उपलब्ध है।
इंटरनेट पत्रकारिता से क्या आशय है।
उत्तर- आज कंप्यूटर की सहायता से इंटरनेट यानी विश्वव्यापी समाचार प्रकाशित किए जाते हैं वह सब इंटरनेट के माध्यम से भी किए जाते हैं ।इसी को इंटरनेट पत्रकारिता ऑनलाइन पत्रकारिता साइबर पत्रकारिता या वेब पत्रकारिता कहते हैं।
उड़ने और खेलने का कविता से क्या संबंध बनता है।
उत्तर- उड़ने और खिलने का कविता से गहरा संबंध है कविता में उड़ने का अर्थ कल्पना से है तथा खेलने का अर्थ विकसित भावों से संदेश से है कविता में भावों को कल्पना के मिश्रण से ही विस्तार मिलता है ।तथा भावों के विस्तार से कविता खिलकर जन जन तक जब वंचित संदेश को पहुंचाने में समर्थ होती है तब इसी में उसकी सार्थकता सन्निहित होती है।
कविता और बच्चों को समांतर रखने के क्या कारण हो सकते हैं
उत्तर- बच्चे खेलते हैं तो सब घर एक कर देते हैं वह किसी विशेष घर तक ही सीमित नहीं रहते सभी घरों को अपने खेल का स्थल मानते हैं। कविता भी बच्चों के खेल के समान है कभी अपने कविता का विषय समाज के प्रत्येक वर्ग और देश काल से चुनता है। कविता भी बच्चों के खेल की तरह लोगों में एकता की स्थापना करती है इस कारण कविता और बच्चों को समानांतर कहा गया है।
इन्हें भी पढ़ें
-
हिंदी2 years ago
मोर मुकुट मकराकृत कुंडल का अर्थ | बसो मेरे नैनन में नंदलाल पद की व्याख्या
-
विज्ञान क्लास 102 years ago
बायोमास ऊर्जा किसे कहते है
-
हिंदी2 years ago
नाटक और कहानी में अंतर उदाहरण सहित | Natak aur kahani me antar
-
विज्ञान क्लास 102 years ago
स्वपोषण तथा विषम पोषण में अंतर, swposhan aur poshan mein antar
-
Uncategorized2 years ago
lal kaner ka phool, लाल कनेर का फूल
-
विज्ञान क्लास 102 years ago
खनिज पदार्थ किसे कहते है,वितरण एवं उनका संरक्षण
-
संस्कृत2 years ago
बालक शब्द रूप | Balak Shabd Roop In Sanskrit
-
हिंदी2 years ago
कबीर दास का भाव पक्ष कला पक्ष, साहित्य में स्थान