Connect with us

हिंदी

इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम क्लास 12 Board के प्रश्न उत्तर

Published

on

इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम क्लास के प्रश्न उत्तर 1

इलेक्ट्रॉनिक संचार माध्यम क्लास 12

1- इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से क्या तात्पर्य है।

उत्तर – जिस जनसंचार में इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का सहारा लिया जाए उसे इलेक्ट्रॉनिक माध्यम कहते हैं रेडियो दूरदर्शन इंटरनेट आदि इलेक्ट्रॉनिक माध्यम के अंतर्गत आते हैं।

2- भारत में रेडियो का विकास किस प्रकार हुआ।

उत्तर – भारत में रेडियो की शुरुआत 1892 के आसपास हो गई थी सन 1921 में टाइम्स ऑफ इंडिया ने डाक तार विभाग के सहयोग से एक संगीत कार्यक्रम का शुभारंभ किया सन 1936 में ऑल इंडिया रेडियो की विधिवत स्थापना हुई सन 1947 तक भारत में नव रेडियो स्टेशन स्थापित हो चुके थे आज आकाशवाणी 24 भाषाओं और 146 बोलियों में जनसेवा कर रही है।

3- ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना कब हुई।

उत्तर- ऑल इंडिया रेडियो की स्थापना सन 1936 में हुआ था। आज यह प्रसार भारतीय नामक स्वतंत्र निकाय के अंतर्गत चल रहा है

4 – रेडियो की अपेक्षा टीवी समाचारों की लोकप्रियता के दो कारण लिखिए।

उत्तर – रेडियो केवल सुनने के लिए है जबकि टीवी सुनने और देखने के लायक भी है टीवी सुनने और देखने के कारण रेडियो से चुने गए समाचारों से अधिक प्रमाणिक होते हैं।

5- रेडियो और एफएम रेडियो की लोकप्रियता का कारण स्पष्ट कीजिए।

उत्तर – रेडियो सबसे सस्ता साधन है इसके लिए ना तो दूरदर्शन सैड जैसे उपकरण की आवश्यकता है न ही आंखें टीका कर देखने की चलते-फिरते इसका आनंद लिया जा सकता है जबसे एफएम रेडियो का उद्भव हुआ है और निजी चैनल अस्तित्व में आए हैं तब से शहरी क्षेत्रों में भी इनकी लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ चली है।

6- इंटरनेट जनसंचार माध्यमों से किस प्रकार भिन्न है।

उत्तर – इंटरनेट जनसंचार का बहु व्यापी और बहुआयामी साधन है। इसमें ध्वनि दृश्यम फिल्म सभी प्रकार के संचार माध्यमों का समावेश होता है इसका क्षेत्र एक साथ विश्व भर तक होता है इसका विश्वव्यापी जाल डब्लू डब्लू डब्लू के माध्यम से पल भर में पूरे विश्व के ज्ञान और मनोरंजन का अंग बना जा सकता है किसके माध्यम से व्यक्ति केवल पाठक श्रोता या दर्शक ही नहीं होता वह संचार प्रणाली का प्रचारक भी बन सकता है।

 

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2020 The News Pro Theme. Theme by The boardStudyHindi.

%d bloggers like this: