Connect with us

हिंदी

Namak ka daroga class 11 mcq, नमक का दारोगा क्लास 11

Published

on

namak ka daroga class 11 mcq

Namak ka daroga class 11 mcq

  1. मुकदमा चलाने पर अदालत ने किसे दोषी ठहराया?
    क) वकील
    ख) अलोपीदीन
    ग) वंशीधर
    घ) किसी को भी नहीं
    उत्तर: ग 
  2. पंडित अलोपीदीन कौन थे?
    क) दारोगा
    ख) न्यायाधीश
    ग)  किसान
    घ) जमींदार
    उत्तर: घ 
  3. किस ईश्वर प्रदत्त वस्तु का व्यवहार करना निषेध हो गया था –
    (क) नमक
    (ख) वायु
    (ग) जल
    (घ) धरती
    उत्तर – क 
  4. बंशीधर के पिता ने मासिक वेतन को क्या कहा है?
    क) चाँद
    ख)बहता स्रोत
    ग) पूर्णमासी का चांद
    घ) अमावस्या का चांद
    उत्तर – ख 
  5. घाट के देवता को भेंट चढ़ाने से क्या तात्पर्य है?
    क) भगवान को भोग चढ़ाना
    ख) नदी किनारे श्राद्ध करना
    ग)  नमक के दरोगा को रिश्वत देना
    घ) ब्राह्मण को दान देना
    उत्तर – ग़
  6. अलोपीदीन अंत में कितनी रिश्वत देने के लिए तैयार हो गए?
    क) 20 हजार
    ख) 30 हजार
    ग) 40 हजार
    घ) 5 हजार
    उत्तर – ग़
  7. लोगों को किस बात पर आश्चर्य हो रहा था?
    (क) अलोपीदीन की गिरफ्तारी पर *
    (ख) वंशीधर की ईमानदारी पर
    (ग) न्यायाधीश के न्याय पर
    (घ) उपर्युक्त सभी
    उत्तर  
  8. चालीस हज़ार नहीं , चालीस लाख भी नहीं ‘- यह कथन किस का है
    (A) मजिस्ट्रटे का
    (B) वंशीधर का
    (C) बदलू सिंह  का
    (D) अलोपदीन का
          उत्तर – (B) वंशीधर का 
  9. वंशीधर के पिता किसकी अगवानी के लिए दौड़ रहे थे
    (A) वंशीधर की
    (B) मजिस्ट्रटे की
    (C) अलोपादीन की
    (D) मातादीन की
    उत्तर – (C) अलोपदीन की 
  10.  प्रेमचंद्र जन्म कब हुआ था
    (A) 1888 में
    (B) 1880 में
    (C) 1800 में
    (D) 1860 में
    उत्तर – (B) 1880 में
  11. नामक विभाग में किसे दरोगा की नौकरी मिली
    (A) अलोपीदीन को
    (B) वंशीधर को
    (C) बदलू सिंह को
    (D) दातादीन को
    उत्तर -(B) वंशीधर को 
  12. नमक की कालाबाजारी कौन कर रहा था
    (A) अलोपदीन
    (B) रामदीन
    (C) दातादीन
    (D) मातादीन
    उत्तर -(A) अलोपदीन
  13. दुनिया सोती थी मगर दुनिया ________ जागती थी
    (A) आँख
    (B) कान
    (C) नाक
    (D) जीभ
    उत्तर – (D) जीभ  
  14. Namak Ka Daroga पाठ के लेखक ?
    (A) प्रेमचंद्र
    (B) कृष्ण चन्दर
    (C) शेखर जोशी
    (D) कृष्ण नाथ
    उत्तर – (A) प्रेमचंद्र
  15. किस ईश्वर प्रदत्त वास्तु का व्यहवार करना निषेध हो गया था
    (A) जल
    (B) वायु
    (C) नमक
    (D) धरती
    उत्तर – (C) नमक 
  16. किन के पौ बारह थे-
    (A) गृहणियों के
    (B) अधिकारीयों के
    (C) पतियों के
    (D) बच्चों के
    उत्तर – (B) अधिकारीयों के  
  17. नमक विभाग में दरोगा के पद के लिए कौन ललचाते थे
    (A) डॉक्टर
    (B) प्रोफेसर
    (C) इंजीनियर
    (D) वकील
    उत्तर – (D) वकील 
  18. किसका लाखों का लेन देन था
    (A) वंशीधर का
    (B) मुरलीधर का
    (C) अलोपदीन का
    (D) मातादीन का
    उत्तर- (C) अलोपदीन का 
  19. अलोपदीन को दरोगा को किस बल पर खरीद लेने का विश्वास था
    (A) बल
    (B) छल
    (C) रिश्वत
    (D) सम्बन्ध
    उत्तर -(c) रिश्वत
  20. 2 न्याय और नीति सब लक्ष्मी के खिलौने है यह कथन किसका था
    (A) वंशीधर
    (B) अलोपदीन
    (C) बदलूसिंह
    (D) वंशीधर के पिता का
    उत्तर – (B) अलोपदीन
  21. अलोपदीन क्या देखर मूर्छित होकर गिर पड़े
    (A) हथकड़ियाँ
    (B) पुलिस
    (C) डाकू
    (D) लठैत
    उत्तर –  (A) हथकड़ियाँ  
  22. प्रेमचंद्र का निधन कब हुआ
    (A) 1936 में
    (B) 1934  में
    (C) 1935  में
    (D) 1933  में
    उत्तर -(A) 1936 में 
  23. वंशीधर के पिता के विचार से ऊपरी आय क्या है?
    क) पीर का मजार
    ख) बहता स्रोत
    ग) चंद्रमा
    घ) खिलौना
    उत्तर: ख
  24. वंशीधर को किस कार्यालय में नौकरी मिली?
    क) नमक विभाग में
    ख) न्यायालय में
    ग) पुलिस विभाग में
    घ) कहीं पर भी नहीं
    उत्तर: A
  25. वंशीधर के पिता ने उन्हें कैसा कार्य ढूंढने की सलाह दी?
    क) जिसमें केवल वेतन प्राप्त हो।
    ख) जिसमें ऊपरी आय मिलने की संभावना हो।
    ग) जिसमें ईमानदारी से कार्य किया जाए।
    घ) जिसमें कोई कार्य न करना पड़े।
    उत्तर: ख

namak ka daroga class 11 mcq

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Trending

Copyright © 2020 The News Pro Theme. Theme by The boardStudyHindi.

%d bloggers like this: